जब से आईपीएल 2023 की शुरुआत हुई यह बात कही जा रही थी कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन है. लेकिन धोनी ने कभी इस पर पत्ते नहीं खोले. वह आखिरी मैच तक इंतजार करवाते रहे. सोमवार देर रात (मंगलवार सुबह) धोनी ने इस पर बयान दे ही दिया. और जो बयान उन्होंने दिया है वह उनके फैंस के लिए दिल खुश करने वाला है. धोनी ने साफ कर दिया कि अभी उनका आईपीएल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 चैंपियन बनने के बाद धोनी ने इस पर बयान दिया. चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. इसके बाद धोनी ने अपना प्लान बताया.
धोनी- आपको जवाब चाहिए, अगर आप परिस्थितियों को देखें तो यह मेरे लिए रिटायरमेंट का ऐलान करने का सबसे अच्छा समय है. यह आसा नहोगा मेरे लिए मैं शुक्रिया कहूं और रिटायर हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए मुश्किल होगा कि मैं मेहनत करूं इन आने वाले नौ महीमों में और एक और आईपीएल सीजन खेलने की कोशिश करूं. शरीर को साथ देनाहोगा. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे चेन्नई फैंस से मिला है तो मैं उन्हें एक और सीजन तोहफे के तौर पर देना चाहूंगा. जिस तरह का प्यार और इमोशन मुझे मिला है, यह कुछ ऐसा है जो मुझे उनके लिए करना है. यह मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है.
मैंने यह सीजन यहां से शुरू किया और वे मेरे नाम चिल्ला रहे थे. यह मेरे करियर का हिस्सा है. यही चेन्नई में हुआ. लेकिन अच्छा होगा कि मैं वापस आऊं और जितना हो सके खेलूं. दर्शकों से मुझे बहुत प्यार मिलता है क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस तरह का क्रिकेट मैं खेलता हूं वे भी खेल सकते हैं. इसमें कुछ भी परंपरागत नहीं है. मैं सब कुछ सिंपल रखना चाहता हूं. हर द्विपक्षीय सीरीज या ट्रॉफी जो आप जीतते हैं उसकी अपनी चुनौतियां होती हैं. मेरी आंखें भर आईं थीं. उनमें आंसू थे. मुझे डग आउट से बाहर आने के लिए कुछ वक्त चाहिए थे. मुझे अहसास हुआ कि मुझे इस लम्हे का आनंद उठाना है.
जब भी मुश्किलें आती हैं आपको अपने खिलाड़ी तैयार रखने पड़ते हैं. हर खिलाड़ी अलग दबाव झेल सकता है. हम यही करने की कोशिश करते हैं. अजिंक्य रहाणे अनुभवी हैं लेकिन जब युवा खिलाड़ी कन्फ्यूज होते हैं तो हम उनसे बात करते हैं. रायुडू का यह आखिरी मैच है. मैं उनके बारे में यही कहना चाहूंगा कि वह हमेशा अपना 100 पर्सेंट देते हैं. हमने इंडिया ए से साथ खेला है. वह स्पिन और पेस दोनों को बराबर अच्छा खेलता है. मुझे हमेशा लगता है कि वह कुछ खास करेगा. वह भी मेरी तरह है उसे भी फोन इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद नहीं. हां जब वह मेरी टीम में होता है तो एक बार पक्की है कि मुझे फेयरप्ले अवॉर्ड नहीं मिलेगा.