×

आज के दिन ही किया था विराट कोहली ने वनडे डेब्यू, दांबुला में 'स्पेशल कुर्सी' पर बैठकर खिंचवाई फोटो

18 अगस्त 2008 में दांबुला के मैदान पर खेला था विराट कोहली ने पहला वनडे मैच

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

18 अगस्त…ये तारीख हिंदुस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद ही खास है। ये वो तारीख है जिस दिन मौजूदा दौर के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखा था। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की, जिन्होंने आज से 9 साल पहले 18 अगस्त 2008 को वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। श्रीलंका के दांबुला स्टेडियम में ही विराट कोहली पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनकर श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरे थे। बीसीसीआई ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली की फोटो साझा की है, जिसमें वो एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। ये वही कुर्सी है जब विराट कोहली अपने पहले वनडे मैच के दौरान बैठे हुए थे।


डेब्यू मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन
मौजूदा वक्त में भले ही विराट कोहली दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज हों लेकिन डेब्यू मैच में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। विराट कोहली अपने पहले मैच में 22 गेंद में 12 रन बना सके थे। विराट कोहली ने ओपनर के तौर पर गौतम गंभीर के साथ क्रीज पर कदम रखा था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और गौतम गंभीर दूसरी ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने रैना के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन चामिंडा वास की बेहतरीन गेंद ने कोहली की पारी को 12 रनों पर थाम दिया। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में उनके बल्ले से वनडे करियर का पहला अर्धशतक निकला। विराट ने कोलंबो में 54 रनों की पारी खेली।

 © Getty Images
© Getty Images, Design: Sandeep Dhayma

साल दर साल विराट का प्रदर्शन

साल 2008 विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल उन्होंने 5 पारियों में महज 31.80 के औसत से 159 रन बनाए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। विराट ने अगले 8 में से 7 सालों में अपना औसत हमेशा 45 से ऊपर रखा। साल 2015 में उनका बल्लेबाजी औसत 36.64 रहा। विराट अपने करियर के आगाज के बाद साल दर साल निखरते गए। 2009 में उनका औसत 54.16 रहा। 2010 और 2011 में उन्होंने 47 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। 2012 में तो विराट कोहली ने 68.40 के औसत से 1026 रन बनाए।

© Getty Images
© Getty Images, Design: Sandeep Dhayma

साल 2016 में विराट कोहली ने 92.37 के औसत से रनों का अंबार लगाया और अब साल 2017 में भी विराट कोहली 85.87 के औसत से रन बना चुके हैं। विराट कोहली पिछले 9 साल में कुल 189 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 54.68 के गजब के औसत से 8257 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम 28 शतक और 43 अर्धशतक हैं।

विराट कोहली के रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। विराट कोहली सबसे तेज 4000 वनडे रन वाले भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। विराट सबसे तेज 5 हजार, 6 हजार और 7 हजार रन बनाने वाले भारतीय भी हैं। विराट दुनिया में सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शतकों की बात करें तो विराट सबसे तेज 10, 15, 20 और 25 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।

trending this week