×

On This Day: रोहित शर्मा ने पाक टीम को दी थी ऐसी जलालत, घर से बाहर निकलना भी हो गया था मुश्किल

पाकिस्‍तान की टीम आज तक 50 ओवरों के विश्‍व कप में भारत को नहीं हरा पाई है.

वर्ल्‍ड कप का महामंच हो और मैदान पर आमने-सामने भारत-पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) की टीमें खेल रही हों तो उसका उत्‍साह अलग ही होता है. पाकिस्‍तान आज तक 50 ओवरों के विश्‍व कप में भारत को नहीं हरा पाया है. एक साल पहले आज ही के दिन यानी 16 जून 2019 को विश्‍व कप के मंच पर पाकिस्‍तान की टीम फिर भारत को हराने की हसरत के साथ उतरी थी, लेकिन विराट एंड कंपनी ने उनके इस सपने को चकनाचूर कर दिया.

जीत के हीरो उपकप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे, जिन्‍होंने मैच में 113 गेंदों पर 150 रन ठोक दिए. 14 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से खेली गई इस पारी से भारत ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड मैदान पर निर्धारित 50 ओवरों मे पांच विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए.

रोहित ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल 57(78) के साथ मिलकर 136 रन की साझेदारी बनाई. राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर आए. उन्‍होंने रोहित के साथ मिलकर रनों की गति को धीरे नहीं होने दिया. विराट ने भी 65 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. दूसरे विकेट के लिए भी 98 रनों की साझेदारी बनी.

आमतौर पर पाकिस्‍तान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन बारिश से प्रभावित इस मैच में भारतीय बल्‍लेबाजों ने पाकिस्‍तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

बल्‍लेबाजी के दौरान दूसरे विकेट के लिए पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमां (Fakhar Zaman) के बीच 105 रन की साझेदारी बनी. इसके बाद अन्‍य कोई खिलाड़ी विशाल लक्ष्‍य के सामने ज्‍यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने 89 रनों से मात दी.

इस करारी हार का असर पाकिस्‍तानी टीम पर इस कदर पड़ा कि उनका स्‍टेडियम से होटल तक जाना भी मुश्किल हो गया. सरफराज अहमद और उनकी टीम किसी भी पब्लिक प्‍लेस पर जाती, उन्‍हें पाकिस्‍तानी फैन्‍स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता.

trending this week