Advertisement
VIDEO: मुंबई इंडियंस की लगातार जीत के पीछे नीता अंबानी की प्रार्थना !
टीम की धमाकेदार वापसी के पीछे टीम की मालकिन नीता अंबानी की प्रार्थना को भी एक वजह बताया जा रहा है।
न प्रीमियर लीग के इस सीजन में एक बार फिर से खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने जोरदार वापसी की है। टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप चार में जगह बना ली है। टीम की धमाकेदार वापसी के पीछे टीम की मालकिन नीता अंबानी की प्रार्थना को भी एक वजह बताया जा रहा है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/mumbai-indians-is-slow-starter-in-last-6-season-lost-all-opening-match-710803"][/link-to-post]
आईपीएल इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हार से शुरुआत करने वाले डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट चुकी है। टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाते हुए प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हो गई है।
आपको बता दें जब भी मुंबई की टीम मैदान पर होती है तो टीम की मालकिन नीता अंबानी ईश्वर से जीत के लिए प्रार्थना में लगी रहती हैं। इन दिनों एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीता मैच के दौरान ईश्वर से लगातार प्रार्थना करती दिखाई नजर आ रही हैं। जब उनकी टीम के खिलाड़ी जीत के लिए लड़ते हैं तो उनको जीत दिलाने के लिए टीम की मालकिन उपर वाले से दुआ करती है।
क्लिक करें और देखे फेसबुक पर पोस्ट की गई ये वीडियो
वीडियो में नीता अंबानी मैच खेले जाते समय अपने सामने शायद ईश्वर की तस्वीर को रख उससे प्रार्थना करती हैं। वह पहले उस तस्वीर को छूती हैं फिर उसे अपने दोनों आंखों और कपाल को छुआती हैं। यही क्रम वह मैच के दौरा कई बार करती नजर आती हैं। चाहे इसे जो भी समझें लेकिन टीम के प्रदर्शन में एकदम से सुधार आया है और वह लगातार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के प्लॉऑफ में पहुंचने के करीब है।
COMMENTS