×

पाकिस्तान को हराने के बाद जश्न नहीं 'तैयारी' की जरूरत

पाकिस्तान का इतिहास रहा है वो पलटवार जरूर करता है इसलिए टीम इंडिया को सुपर फोर मुकाबले में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

Indias Kedar Jadhav celebrates fall of Shoaib Maliks wicket @IANS

भारतीय टीम ने एशिया कप की पहली भिड़ंत में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया का लक्ष्य अब लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मात देने की होगी। पाकिस्तान का इतिहास रहा है वो पलटवार जरूर करता है इसलिए टीम इंडिया को सुपर फोर मुकाबले में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

बुधवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बल्लेबाजी का फैसला गलत बताया। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम महज 162 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और शिखर धवन के 46 रन की पारी के दम पर जीत का लक्ष्य 29वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला कुछ हद तक ले लिया।

एशिया कप में पाकिस्तान कर चुका है पलटवार

पाकिस्तानी टीम को बुधवार को एशिया कप में भारत के हाथों हार मिली जिसके बाद वह सुपर फोर में पलटवार कि फिराक में होगा। 10 साल पहले 2008 में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत से पहला मुकाबला चार विकेट से गंवाया था जबकि सुपर फोर में टीम इंडिया के 308 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने किया था पलटवार

इंग्लैंड में 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान टीम को भारत ने ग्रुप स्टेज में 124 रन की करारी शिकस्त दी थी। फाइनल में दोनों टीमों का जब सामना हुआ तो यहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

trending this week