दूसरे टी20 में वर्ल्ड इलेवन करेगी पलटवार या पाकिस्तान करेगा सीरीज 'सील'?
पहले टी20 में पाकिस्तान ने 20 रन से दर्ज की जीत
© Getty Images
पाकिस्तान ने अपनी धरती पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का जश्न जीत के साथ मनाया। 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले टी20 के बाद अब आज शाम 7.30 बजे पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड इलेवन से दूसरे टी20 में भिड़ेगी, जिसमें उसका लक्ष्य जीत से कम कुछ नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर पहले टी20 में नाकाम रहने वाली वर्ल्ड इलेवन की टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जीत हासिल कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी।
पाकिस्तान है मजबूत टीम
पहले टी20 में किया गया धमाकेदार प्रदर्शन साफ तौर पर ये दिखाता है कि पाकिस्तानी टीम बेहद मजबूत है। फखर जमान का विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बावजूद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 197 रन बना डाले। बाबर आजम ने गजब की 86 रन की पारी खेली तो वहीं शोएब मलिक और अहमद शहजाद ने भी अच्छी पारियां खेल पाकिस्तान को जीत की राह तक पहुंचाया। गेंदबाजी में भी पाकिस्तानी गेंदबाज धारदार दिखे। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर शादाब खान, सोहेल खान और रुमान रईस ने अच्छी गेंदबाज की। हसन अली को भले ही विकेट नहीं मिला लेकिन डेथ ओवर में उनकी गेंदबाजी ने सुर्खियां बटोरी।
वर्ल्ड इलेवन की कमजोर गेंदबाजी
टी20 क्रिकेट में अगर गेंदबाज बुरी तरह पिट जाएं तो मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी के बावजूद टीम हार जाती है। वर्ल्ड इलेवन के साथ पहले टी20 में कुछ ऐसा ही हुआ। टीम में से एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज थे। हाशिम आमला, तमीम इकबाल, फाफ डुप्लेसी, टिम पेन, डेविड मिलर लेकिन इनकी मौजूदगी के बावजूद वर्ल्ड इलेवन पहला टी20 हार गई। इसकी वजह रहे उसके गेंदबाज जिन्होंने बेहद ही खराब लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तानी टीम ने 198 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य वर्ल्ड इलेवन के सामने रख दिया। तेजी से रन बनाने के दबाव में वर्ल्ड इलेवन के बल्लेबाज फेल रहे और उसका कोई बल्लेबाज 30 रन के निजी स्कोर तक नहीं पहुंच सका। भारत से जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर मैच में 350 रन बनाने होंगे!
टीम में होगा बदलाव
पाकिस्तानी टीम में बदलाव होना मुश्किल है लेकिन वर्ल्ड इलेवन का बदलना तय लग रहा है। गेंदबाजी से विफल रहे तिसारा परेरा सैमुअल बद्री खेल सकते हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए गजब की है, ऐसे में सैमुअल बद्री जैसा लेग स्पिनर वर्ल्ड इलेवन की ताकत को बढ़ा सकता है।
COMMENTS