टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे की शुरुआत आज टी-20 सीरीज के साथ करने जा रही है। मैनचेस्टर के ओल्डट्रेफर्ड स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में नजर प्लेइंग इलेवन पर रहेगी क्योंकि टीम इंडिया में पांड्या ब्रदर्स को एक साथ देखने को मौका मिल सकता है।
इंडियन प्रीमियर लीग और इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम में जगह मिली है। ऑलराउंडर क्रुणाल टी-20 टीम में चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह शामिल किया गया है।
भारतीय टीम में पहली बार क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक साथ खेलने का मौका मिल सकता है। टी-20 में दोनों ही खिलाड़ी माहिर माने जाते हैं ऐसे में कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री दोनों भाईयों को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग में जगह दे सकते हैं।
भारत की तरफ से खेल चुके हैं भाईयों की जोड़ी
भारत की तरफ से मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ की जोड़ी मैदान पर इससे पहले खेल चुकी है। वहीं पठान बंधु- इरफान और यूसुफ भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं।
टी-20 में एशियाई टीम से खेलने वाले भाई
भारत की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान टी-20 खेलने मैदान पर उतर चुके हैं। एक और एशियाई देश पाकिस्तान की बात करें तो उमर अकमल और कामरान अकमल भी अपने देश की तरफ से टी-20 में खेल चुके हैं।
इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।