Advertisement

IPL के बाद अब PSL 2020 Play-offs में दिखेगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानें पूरा Schedule

PSL 2020 Playoffs Live Streaming, Full schedule पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के प्लेऑफ मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी, विंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट, फाफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

IPL के बाद अब PSL 2020 Play-offs में दिखेगा स्टार खिलाड़ियों का जलवा, जानें पूरा Schedule
Updated: November 13, 2020 5:17 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

PSL 2020 Playoffs Live Streaming, Full schedule पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2020 play-offs) के प्लेऑफ मुकाबले 14 नवंबर से कराची में खेले जाएंगे. फाइनल 17 नवंबर को नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टी20 लीग में 20 फरवरी से 15 मार्च तक कुल 30 मैच खेले गए लेकिन इसके बाद कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे निलंबित कर दिया गया.

इस समय कराची में बायो बबल (Bio-Bubble) तैयार किया गया है जहां सभी 4 टीमें ठहरी हुई हैं. PSL 2020 प्लेऑफ में कई ओवरसीज खिलाड़ी भी जलवा बिखेरेंगे जिनमें दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) भी शामिल हैं.

कौन सी 4 टीमों ने पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?

मुल्तान सुल्तांस, कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स टीम प्लेऑफ में खेलेंगी.

PSL 2020 के प्लेऑफ मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेऑफ मैच आप Eurosport पर देख सकते हैं.

PSL 2020 प्लेऑफ मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पीएसएल 2020 के प्लेऑफ के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sports Tiger पर देख सकते हैं.

PSL 2020 के Full schedule  इस प्रकार हैं :

14  नवंबर को क्वालीफायर मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इसी दिन पहला एलिमिनिटेर भी लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबला रात 8:30 बजे से होगा.

15 नवंबर को  दूसरा एलिमिनेटर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा जबकि फाइनल 17 नवंबर को रात 8:30 बजे से कराची में ही खेला जाएगा.

टीमें:

PSL 2020 के Full schedule  इस प्रकार हैं :

14  नवंबर को क्वालीफायर मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इसी दिन पहला एलिमिनिटेर भी लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबला रात 8:30 बजे से होगा.

15 नवंबर को  दूसरा एलिमिनेटर रात 8:30 बजे से खेला जाएगा जबकि फाइनल 17 नवंबर को रात 8:30 बजे से कराची में ही खेला जाएगा.

कराची किंग्स (Karachi Kings Full Squad)

आमिर यमीन, वायने पार्नेल, अर्शद इकबाल, अवैस जिया, बाबर आजम, कैमरन डेलपोर्ट, चाडविक वॉल्टन,इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, जेम्स विंस, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शारजील खान, शेरफेन रदरफोर्ड, उमेद आसिफ, उमर खान, उस्मान मीर और वकास मकसूद.

लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars Full Squad)

आबिद अली, अघा सलमान, बेन डंक, डेन विलास, डेविड वीस, दिलबर हुसैन, फखर जमां, फरजान रजा, हारिस रउफ, जाहिद अली, माज खान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद हफीज, समित पटेल, शाहीन आफरीदी, सोहेल अख्तर, तमीम इकबाल और उस्मान शिनवारी.

मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans Full Squad)

एडम लिथ, अली शफीक, बिलावल भाटी, इमरान ताहिर, जो डेनली, जुनैद खान, खुशदिल शाह, ब्रेंडन टेलर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, रवि बोपारा, रिली रोसो, रोहैल नजीर, शान मसूद, शाहिद आफरीदी, सोहेल तनवीर, उस्मान कादिर और जीशान अशरफ.

पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi Full Squad)

आमिर अली, आदिल अमीन, कार्लोस ब्रेथवेट, फाफ डु प्लेसिस, हैदर अली खान, हार्दस विलिजोएन, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान अकमल, खुर्रम शहजाद, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद मोहसिन, राहत अली, शोएब मलिक, उमर अमीन, वहाब रियाज और यासिर शाह.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement