×

पहले तोड़ा PSL का प्रोटोकॉल, फिर तेज गेंदबाज Naseem Shah ने मांगी माफी

इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गलती का अहसास होने के बाद माफी मांगी है.

नसीम शाह @ICCTwitter

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) पीएसएल (PSL 2021) से जुड़ने के लिए अपनी पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर अपनी टीम के होटल में दाखिल हो गए. इसके बाद पीसीबी ने इसे पीएलएल के बायो-बबल में बड़ी चूक मानते हुए इस युवा खिलाड़ी को बाकी बचे इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. अपनी गलती का अहसास होने के बाद इस गेंदबाज ने आयोजकों और फैन्स से माफी मांगी है. टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसे कोविड- 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन माना है.

पीएसएल से बाहर होने के बाद नसीम शाह ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया है. 18 वर्षीय नसीम शाह पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं. उन्हें अबु धाबी रवाना होने से पहले, जिस होटल में पहुंचना था, वहां वह नॉन-कॉम्पियंट आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर पहुंचे.

शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं, इसे मैं शब्दों में नहीं बता सकता. मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्योंकि क्रिकेट मेरी जिंदगी है. ग्रुप में सभी सख्त निर्देश दिए गए थे. पता नहीं मुझसे कैसे वह खास मैसेज छूट गया.’

कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी लोग कराची और लाहौर से चार्टर्ड फ्लाइट से अबु धाबी के लिए रवाना होंगे, उन्हें 24 मई को कराची और लाहौर के होटल में निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ पहुंचना होगा, जो उनके होटल पहुंचने से 48 घंटे पहले से ज्यादा पुरानी ना हो.

लेकिन नसीम ने जो टेस्ट रिपोर्ट दिखाई, वह 18 मई की थी. इसके बाद उन्हें अलग फ्लोर पर आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया और बाद में उन्हें पीएसएल लीग से बाहर कर दिया गया.

इस बीच, पीएसएल 2021 के हेड बाबर हामिद ने कहा, ‘पीसीबी को इस युवा गेंदबाज को टूर्नामेंट से बाहर करने में कोई खुशी नहीं हो रही है. लेकिन अगर इस तरह के प्रोटोकॉल उल्लंघन को नजरअंदाज किया जाएगा, तो ऐसे में पूरे टूर्नामेंट पर खतरा हो सकता है. इस फैसले को स्वीकार करने के लिए हम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की सराहना करते हैं.’ पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे हुए मैच एक जून से 20 जून तक यूएई में खेला जाएगा. (आईएएनएस)

trending this week