×

वर्ल्‍ड नंबर-3 गेंदबाज राशिद ने विश्‍व कप में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

राशिद खान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नौ ओवरों में 110 रन लुटा दिए।

Rashid Khan @ AFP

Rashid Khan (File Photo) @ AFP

विश्‍व कप 2019 के 24वें मुकाबले में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के दौरान इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी खेली। उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा प्रहार अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान पर किया, जिन्‍होंने अपने नौ ओवरों के दौरान मैच में 110 रन लुटा दिया।

पढ़ें:- ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी के लिए किसी अन्‍य से ज्‍यादा मैं खुदपर हैरान हूं’

विश्‍व क्रिकेट में वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर शुमार राशिद खान ने इसके साथ ही विश्‍व कप के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मंगलवार को मैच में राशिद का प्रदर्शन किसी भी खिलाड़ी का वर्ल्‍ड कप में सबसे खराब प्रदर्शन है। वहीं, वनडे क्रिकेट में ये तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। ऑस्‍ट्रेलिया के माइकल लुईस और पाकिस्‍तान के वहाब रियाज इससे पहले वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन दे चुके हैं।

अपनी गेंदबाजी के दौरान राशिद ने कुल 11 छक्‍के खाए, जो एक पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज के लिए सर्वाधिक है। मैच के दौरान इयोन मोर्गन ने 71 गेंद पर 148 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 17 छक्‍के लगाए। वनडे क्रिकेट में उन्‍होंने एक मैच में सर्वाधिक छक्‍के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया।

पढ़ें:- ये देश भारत में कराना चाहता है अपनी टी20 लीग

मोर्गन ने मैच के बाद राशिद का बचाव करते हुए कहा, “राशिद के ओवरों में इतने रन मैंने जानबूझ कर नहीं बनाए। हम किसी भी मैच में ये सोचकर नहीं उतरते कि हमें किसे टार्गेट करना है। किसी भी खिलाड़ी का मैच के दौरान बुरा दिन आ सकता है। वो सच में बहुत अच्‍छे गेंदबाज हैं। हम पहले उनकी खतरनाक गेंदबाजी का अनुभव ले चुके हैं। लंबे समय तक वो अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।”

trending this week