अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है।
पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने रहमत शाह
बांग्लादेश की टीम इस समय अपने घरेलू मैदान चटगांव में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इस टेस्ट में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी राशिद कर रहे हैं। ऐसे में राशिद किसी टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
राशिद (20 वर्ष, 350 दिन) ने इस दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान तातेंदा तायबू (20 वर्ष, 358 दिन) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में टेस्ट में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया था।
पढ़ें: भारत दौरे पर पिछले अनुभव का फायदा उठाना चाहते हैं कगीसो रबाडा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी हैं। पटौदी ने जब पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1962 में टीम क कमान संभाली थी उस समय उनकी उम्र 21 वर्ष 77 दिन थी।
अफगानिस्तान की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है। इस टेस्ट मैच के बाद अफगानिस्तान की टीम टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है।