×

स्‍टार्क को पछाड़ इस मामले में स्पिनर राशिद खान बने नंबर वन गेंदबाज

अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।

Rashid-Khan (File Photo) © AFP

वनडे विश्‍व रैंकिंग में नंबर दो और टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अफगानिस्‍तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान  का शानदार प्रदर्शन जारी है।

एशिया कप 2018 सुपर फोर के पहले मैच में भले ही अफगानिस्‍तान को हार मिली हो बावजूद इसके राशिद ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। राशिद ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे में 46 रन खर्च करते हुए कुल 3 विकेट लिए।

राशिद का ये 50वां वनडे इंटरनेशनल मैच था। 20 साल के राशिद शुरुआती 50 वनडे में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले विश्‍व के पहले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने इस दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क को पीछे छोड़ा।

राशिद के 50 वनडे में कुल 115 विकेट हो गए हैं। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्‍टार्क हैं जिनके नाम इतने मैचों में 98 जबकि न्‍यूजीलैंड के पूर्व पेसर शेन बॉन्‍ड  के नाम 95 विकेट हैं।

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज स्पिनर सकलैन मुश्‍ताक ने अपने पहले 50 वनडे में कुल 93 जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई पूर्व पेसर ब्रेट ली ने 91 विकेट लिए थे।

वनडे में अफगानिस्‍तान के सबसे सफल गेंदबाज हैं राशिद

पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राशिद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राशिद वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्‍तान की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्‍होंने हमवतन मोहम्‍मद नबी को पीछे छोड़ दिया है। नबी के नाम 104 वनडे में 112 विकेट दर्ज हैं जबकि दौलत जादरान ने 72 वनडे में 98 विकेट लिए हैं।

बांग्‍लादेश के खिलाफ बल्‍ले से भी किया था कमाल

राशिद खान के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते अफगानिस्‍तान ने एशिया कप 2018 के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को बांग्‍लादेश को 136 रन से रौंद दिया। राशिद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

राशिद ने पहले बल्‍लेबाजी में 32 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। उसके बाद उन्‍होंने गेंदबाजी में 9 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

trending this week