Advertisement

राशिद खान के 'चौके' से बांग्लादेश को मिली टी-20 में शर्मनाक हार

बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से हराकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

राशिद खान के 'चौके' से बांग्लादेश को मिली टी-20 में शर्मनाक हार
Updated: June 5, 2018 11:18 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

अफगानिस्तान ने भारत के देहरादून में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच के हीरो रहे फिरकी गेंदबाज जिन्होंने महज 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार खेल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चार विकेट पर 64 रन के स्कोर तक पहुंचने वाली बांग्लादेश को राशिद खान ने लगातार झटके देकर 134 रन पर ही रोक दिया। मेजबान अफगानिस्तान ने महज 4 विकेट खोकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

एक ओवर में राशिद ने झटके तीन विकेट

राशिद खान ने पहले 16वें ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन (03) और फिर लगातार दो गेंदों पर तमीम और मोस्सादेक हुसैन (00) का विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। वह हैट्रिक लेने से चूक गये। राशिद ने अपने अगले ओवर में सौम्य सरकार (03) को भी चलता किया।

पहले टी-20 में हासिल किए थे तीन विकेट

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में 3 ओवर में 13 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे। इन तीन विकेटों में से कप्तान मुश्फिकुर रहीम और शब्बीर रहमान के दो लगातार विकेट भी शामिल रहे। रहीम को राशिद ने बोल्ड जबकि रहमान को पग बाधा आउट करवाया था।

 

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement