×

एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाकर 5-विकेट हॉल लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली।

(BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने करियर में छठीं बार एक मैच में पांच विकेट हॉल लेने के साथ अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ अश्विन किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक बनाने और पांच विकेट हॉल लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

अश्विन ने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली है। इस सूची में पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 11 बार अर्धशतक बनाने के साथ पांच विकेट हॉल लिया है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन हैं जिन्होंने ये कीर्तिमान कुल 9 बार हासिल किया है।

एक ही टेस्ट में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक और पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी:

11 इयान बॉथम
9 शाकिब अल हसन
6 रिचर्ड हैडली / रविचंद्रन अश्विन
5 मैक्कम मार्शल
4 कपिल देव / सी केर्न्स / रवींद्र जडेजा

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपने करियर का 29वां पांच विकेट हॉल दर्ज किया। उन्होंने 23.5 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी दौरान अश्विन सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ भारतीय जमीन पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 200 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का कीर्तिमान भी हासिल किया।

India vs England, 2nd Test, Day 3, LIVE SCORE: टीम इंडिया को 416 रनों की बढ़त, टी तक स्कोर 221/8

मेहमान टीम को 134 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा और कोहली के साथ 96 रनों की अहम साझेदारी बनाई।

trending this week