×

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर कई रिकॉर्ड

इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा कई टी20 रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है।

Rohit Sharma and Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। बुधवार को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर टी20 रिकॉर्ड होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में दुनिया को रनों का नया बादशाह मिल सकता है। वहीं इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में छक्कों का नया रिकॉर्ड भी बन सकता है।

रोहित तोड़ सकते हैं मार्टिन गुप्टिल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में रन बनाने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 में सबसे ज्यादा 2271 रन हैं जबकि रोहित ने अब तक कुल 2207 रन बनाए हैं। तीन मैचों की सीरीज के दौरान 65 रन बनाने के साथ ही रोहित सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में गुप्टिल से आगे निकल जाएंगे।

रोहित बना सकते हैं टी20 में छक्कों का विश्व रिकॉर्ड

धमाकेदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया है। अब उनके पास टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्टिन गुप्टिल ने अब तक कुल 103-103 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 96 छक्के लगाए हैं 8 छक्के के साथ वह इस लिस्ट में सबसे उपर पहुंच जाएंगे।

टूट सकता है चौकों का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर है। दिलशान ने सबसे ज्यादा 223 टी20 चौके लगाए हैं जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद शाहजाद ने 218 चौके लगाए हैं। भारतीय कप्तान इस लिस्ट में 214 चौके लगाकर तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के पास दिलशान से आगे निकलने का मौका होगा।

trending this week