×

रॉस टेलर बने वनडे में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

उन्होंने पूर्व कप्तान स्टिफन फ्लेमिंग के 8007 रन को पीछे छोड़ यहा कीर्तिमान स्थापित किया।

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतकीय पारी खेल नया रिकॉर्ड बनाया। टेलर न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 8007 रन को पीछे छोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में टेलर ने शानदार अर्धशतक बना टीम को 300 रन के पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। टेलर ने 82 गेंद पर 69 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके लगाए।

न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बुधवार को मुकाबले में उतरने से पहले उनके खाते में 7957 रन थे। बांग्लादेश के खिलाफ 43 वां रन बनाते ही रॉस टेलर वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने। इसके बाद उन्होंने पूर्व कप्तान फ्लेमिंग को पीछे छोड़ते सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का कारनामा भी किया। 218 वां वनडे मुकाबला खेलने उतरे टेलर ने 69 रन की पारी खेल 8026 रन बनाए और पूर्व कीवी दिग्गजों को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंच गए।

पढ़ें:- धवन का कैच लेकर स्टीफन फ्लेमिंग से आगे निकले रॉस टेलर

रॉस टेलर के नाम 20 वनडे शतक 

वनडे क्रिकेट में रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 69 रन की पारी के बाद उनके खाते में 8026 रन हैं। टेलर ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से 20 शतक बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 181 रन है।

पढ़ें:- ये शायद मेरे करियर का आखिरी विश्‍व कप है: रॉस टेलर

वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी नॉट आउट रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट
रॉस टेलर 218 203 37 8026 181* 48.34 83.37
स्टीफन फ्लेमिंग 279 268 21 8007 134* 32.41 71.40
नाथन एस्टल 223 217 14 7090 145* 34.92 72.64
मार्टिन गुप्टिल 169 166 18 6440 237* 43.51 87.44
ब्रैंडन मैक्कुलम 260 228 28 6083 166 30.41 96.37

 

 

trending this week