×

जानिए, जब सूरज की तेज रोशनी की वजह से रोकना पड़ा क्रिकेट मैच

नेपियर में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान सूरज की तेज रोशनी की वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा।

Shikhar Dhawan's vision was obstructed by sunlight at McLean Park. © AFP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक अजीब सी परेशानी सामने आई। नेपियर में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान सूरज की तेज रोशनी की वजह से मैच को बीच में रोकना पड़ा।

पढ़ें: नेपियर वनडे में 8 विकेट से जीता भारत, न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को महज 157 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की टीम महज 38 ओवर ही टिकने में कामयाब हो पाई। न्यूजीलैंड के जल्दी आउट होने की वजह से डिनर से पहले ही भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने आना पड़ा। भारतीय टीम ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए थे।

पढ़ें: न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

डिनर के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो रोहित शर्मा के रूप में टीम के इसी स्कोर पर पहला झटका लगा। 10वें ओवर में शिखर धवन ने सूरज की रोशनी की वजह से बल्लेबाजी में तकलीफ की शिकायत की। अंपायर ने इसके बाद मैच को रोकने का फैसला किया। आधे घंटे से ज्यादा मैच को रोके जाने के बाद दोबारा इसे शुरु किया जा सका।

  • साल 2016 में ससेक्स और केंट के बीच खेले जा रहे मैच को ज्यादा रोशनी की वजह से 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा था।
  • साल 1995 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी ज्यादा रोशनी की वजह से ही मैच को रोका गया था। अंपायर डिकी बर्ड ने सूरज की तेज रोशनी से बल्लेबाजी में हो रही परेशानी को देखते हुए मैच रोकने का फैसला लिया था।
  • 1980 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई (तब बंबई) में होने वाले टेस्ट मैच को सूर्य ग्रहण के कारण एक दिन पहले शुरू किया गया था।

trending this week