Shreyas Iyer Captain Delhi Daredevils © IANSइस सीजन में अनुभवी कप्तान गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद कमान संभालने वाले युवा श्रेयस अय्यर के हाथ भी निराशा ही लगी। अय्यर ने शुरुआत तो शानदार की पर उनकी लय कहीं बीच में टूट गई। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार मिली। इस हार के बाद अब दिल्ली का आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है। प्वाइंट्स टेबल पर दिल्ली इस समय 11 मैचों में 8 हार के बाद सबसे नीचे है।
रिषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में बनाया ये कीर्तिमान
बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर का शानदार आगाज
युवा कप्तान से टीम को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन एक मुकाबले को छोड़ वह कुछ खास नहीं कर पाए। बतौर कप्तान सीजन के पहले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार 93 रन की पारी खेली, टीम को 55 रन से जीत मिली। इस मुकाबले में अय्यर मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
इस सीजन में अब तक अय्यर की कप्तानी में टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ दो में जीत मिली है और बाकी तीन मुकाबले गंवाए हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद उसके प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।
आईपीएल 2018 में बल्लेबाजी प्रदर्शन
इस सीजन के अब तक के 10 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर के नाम 354 रन हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। इसमें से तीन अर्धशतक उन्होंने कप्तान बनने से पहले लगाए थे। बतौर कप्तान पिछले तीन में से दो मुकाबलों में वह 13 और 3 रन बनाकर रन आउट हुए हैं।