×

श्रीलंका ने गॉल में रचा इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्‍य

श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड पर गॉल टेस्‍ट में छह विकेट से जीत दर्ज की।

Dimuth Karunaratne Angelo Mathews SLC

Dimuth Karunaratne, Angelo Mathews @ SLC

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए टेस्‍ट मैच में रविवार को मेजबान श्रीलंका ने छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। कप्‍तान दिमुथ करुणारत्‍ने ने 243 गेंद पर 122 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही गॉल के मैदान पर एक नया इतिहास भी रचा गया।

पढ़ें: लैंगर बोले- मुझे हैरानी नहीं होगी यदि ‘नेक गार्ड’ को पहनना अनिवार्य कर दिया जाए

यह पहला मौका है जब गॉल इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए टेस्‍ट मैच में कोई टीम रन चेज के दौरान 99 रन से बड़ा स्‍कोर बनाकर जीत पाई है। न्‍यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का विशाल लक्ष्‍य दिया था। मैदान के इतिहास के मद्देनजर यह लक्ष्‍य सर्वश्रेष्‍ठ रन चेज से ढ़ाई गुना बड़ा था, लेकिन करुणारत्‍ने और दूसरे सलामी बल्‍लेबाज लाहिरू थिरिमाने 64(163) के बीच पहले विकेट के लिए बनी 161 रन की साझेदारी ने ये साफ कर दिया था कि आज श्रीलंका इस मैदान पर इतिहास रचने वाला है। जीत का आखिरी रन एंजिलो मैथ्‍यूज नेे बनाया।

पढ़ें:- जोफ्रा आर्चर के स्पैल ने मुझे 2005 एशेज सीरीज की याद दिला दी : पोंटिंग

मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए रॉस टेलर की 86 रन की पारी के दम पर 249 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 267 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका को पहली पारी के आधार पर 18 रन की बढ़त मिली।

न्‍यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बीजे वाटलिंग के 77 रन की मदद से 285 रन बनाए। इस तरह श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्‍य मिला।

trending this week