Advertisement

युवा सनसनी पृथ्वी शॉ से ज्यादा धमाकेदार हनुमा विहारी के आंकड़े

युवा सनसनी पृथ्वी शॉ से ज्यादा धमाकेदार हनुमा विहारी के आंकड़े

बल्‍लेबाज हनुमा विहारी ने फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में ओडिशा के खिलाफ तिहरा शतक भी लगाया है।

Updated: August 23, 2018 8:10 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
भारतीय चयनकर्ताओं ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिर के दो टेस्‍ट मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए हैं। अंडर-19 विश्‍व कप विजेता टीम के कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ और आंध्रप्रदेश के खिलाड़ी हनुमा विहारी को पहली बार टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है। दोनों के लिए ये किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है।

पृथ्‍वी को अनुभवी ओपनर मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया है। विजय को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। मौजूदा यूके दौरे पर लिमिटेड ओवर में अपनी चाइनामैन गेंदबाजी से कहर ढाने वाले कुलदीप यादव को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बल्‍लेबाज हनुमा विहारी को मौका दिया गया है।

पिछले 19 वर्षों में ये पहला मौका है जब कोई आंध्रप्रदेश का खिलाड़ी टेस्‍ट टीम में जगह बनाने में सफल रहा है। इससे पहले पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा चयन समिति के चीफ एमएसके प्रसाद ने आखिर बार इस राज्‍य की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट खेला था। एमएसके ने सितंबर, 1999 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डेब्‍यू किया था।

इस मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ से आगे हैं हनुमा विहारी

24 साल के हनुमा विहारी का फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में औसत 59.79 का है। ये फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में किसी बल्‍लेबाज का सर्वाधिक औसत है। हनुमा के बाद फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में औसत के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीवन स्मिथ हैं। स्मिथ का फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में औसत 57.27 का है। पृथ्‍वी शॉ ने  14 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में अब तक 56.72 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने फर्स्‍ट क्‍लास में अब तक 54.58 के  औसत से रन बनाए हैं।

फर्स्‍ट क्‍लास में 15 शतक जड़ चुके हैं

आंध्र प्रदेश के काकिनड़ा में 13 अक्टूबर, 1993 को जन्मे हनुमा दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। हनुमा ने अब तक 63 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 59.79 की औसत के साथ 5,142 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।

इंडिया ए के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर वनडे में 253 रन बनाए थे

हनुमा विहारी ने जून में इंग्लैंड में इंडिया-ए टीम का हिस्सा रहे। उन्‍होंने वनडे ट्राई सीरीज की 3 पारियों में 253 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी शामिल था। वो इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे। उन्‍होंने इस दौरान वेस्‍ट इंडीज ए के खिलाफ 147 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्‍होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 148 रन की मैच जिताउ पारी खेली थी।

2017-18 रणजी सीजन में बनाए थे 752 रन

हनुमा ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र के 6 मैचों में 94.00 की औसत से कुल 752 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने करियर बेस्‍ट 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। ये तिहरा शतक उन्‍होंने ओडिशा के खिलाफ लगाया था।
Advertisement
Advertisement