×

कोहली को पछाड़ सबसे तेज 27 टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 136 टेस्ट पारियों में 27 शतक बनाए हैं।

(Twitter)

साल 2020 में एक भी शतक नहीं लगा पाए ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2021 के पहले ही टेस्ट मैच में 131 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। स्मिथ ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच में स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट का 27वां शतक लगाया।

सिडनी में लगाए इस शतक के साथ ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 27 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 136 टेस्ट पारियों में 27 टेस्ट शतक पूरे कर स्मिथ ने भारतीय कप्तान और मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

क्रमांक नाम टेस्ट पारियों
1 डॉन ब्रैडमेन 70
2 स्टीव स्मिथ 136
3 विराट कोहली 141
3 सचिन तेंदुलकर 141
4 सुनील गावस्कर 154

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 27 शतक बनाने का रिकॉर्ड आज भी ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन के नाम है, जिन्होंने 70 पारियों में 27 टेस्ट शतक बनाए थे। स्मिथ अपने आदर्श खिलाड़ी ब्रैडमेन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान कोहली हैं जिन्होंने 141 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल कर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 154 पारियों में 27 टेस्ट शतक जड़े थे।

सिडनी टेस्ट में स्मिथ की 131 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया।

trending this week