Advertisement

टीम इंडिया ने दिखाई खेल भावना, अफगान टीम को दिया ट्रॉफी के साथ फोटो का मौका

टीम इंडिया ने दिखाई खेल भावना, अफगान टीम को दिया ट्रॉफी के साथ फोटो का मौका

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रनों से टेस्ट मैच हराया।

Updated: June 16, 2018 10:28 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
बैंगलोर में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 262 रनों से आसान जीत दर्ज की। दो दिन में ही खत्म होने वाला ये मैच टेस्ट क्रिकेट में अफगान टीम का पहला कदम है। हालांकि मैच में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी लेकिन ये अफगानिस्तान के लिए अहम मैच था। मैच के बाद टीम इंडिया ने अफगान खिलाड़ियों को ऐसा शानदार तोहफा दिया, जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/windies-vs-sri-lanka-2nd-test-devon-smiths-unbeaten-half-century-put-hosts-in-control-windies-1182-at-day-2-720457"][/link-to-post]

मैच खत्म होने के बाद जब सभी भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रहे थे तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खेल भावना दिखाते हुए अफगान टीम के खिलाड़ियों को तस्वीर में शामिल होने के लिए बुलाया। भारतीय और अफगानी क्रिकेटरों की ये तस्वीर क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। बीसीसीआई के आधिकारिक अकाउंट से इसका ये वीडियो पोस्ट किया गया। भारतीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी खेल भावना के खूबसूरत प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की तारीफ की।

What a brilliant gesture from #TeamIndia to ask @ACBofficials players to pose with them with the Trophy. This has been more than just another Test match #SpiritofCricket #TheHistoricFirst #INDvAFG @Paytm pic.twitter.com/TxyEGVBOU8

— BCCI (@BCCI) June 15, 2018

 

Super gesture#CaptainIndia @ajinkyarahane88 inviting the Afghan team to pose with the trophy. #SpiritOfCricket #HistoricTest @afgexecutive @PMOIndia https://t.co/IlQex5J0cv

— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) June 15, 2018

अफगानिस्तान भले ही मैच हार गई हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया। गेंदबाज यमीन अहमदजई और वफादार कुछ ऐसे नाम है, जिन्हें क्रिकेट फैंस भविष्य में टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना पसंद करेंगे। उम्मीद है अफगान टीम को लाल गेंद से और क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा और वो अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement