×

एशेज सीरीज में ब्रॉड ने 7वीं बार वार्नर को पवेलियन भेज हासिल की ये उपलब्धि

मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है

Stuart Broad with David Warner

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए मौजूदा एशेज सीरीज कुछ खास नहीं रहा। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस सीरीज में वार्नर को 7वीं बार आउट कर रविवार को एक उपलब्धि अपने नाम कर लिया।

पढ़ें: बारिश के चलते धर्मशाला टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद खेले हुआ रद्द

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 329 रन बनाकर आउट हुई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 मैचों की सीरीज जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य है। ब्रॉड ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

उन्होंने पहले मार्कस हैरिस (9) को पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड किया। इसिके बाद उन्होंने वार्नर को अपना शिकार बनाया। ब्रॉड ने सातवीं बार इस दौरे पर वार्नर को आउट किया। सातवें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर वार्नर स्लिप में लपके गए। उन्होंने 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए।

पढ़ें: नबी के 85 रन के दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रखा 165 रन का लक्ष्य

टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल ये 13वां मौका है जब वार्नर को ब्रॉड ने आउट किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा मौका है जब कोई बल्लेबाज किसी एक गेंदबाज के खिलाफ छठी बार आउट हुआ है। किसी एक सीरीज में ये सातवां मौका है जब किसी गेंदबाज ने एक ही बल्लेबाज को छह बार पवेलियन की राह दिखाई हो।

अन्य खिलाड़ी इस प्रकार हैं: 

क्रम संख्या गेंदबाज बल्लेबाज वर्ष
1 क्लेरी ग्रीमेट जॉन सिडल 1935-36
2 ब्रायन स्टाथैम ट्रेवर गोडार्ड 1960
3 ज्योफ लॉसन डेविड गॉवर 1989
4 ग्लेन मैक्ग्रा माइकल आर्थटन 1997
5 नेेथन लियोन मोइन अली 2017-18
6 डेविड वार्नर स्टुअर्ट ब्रॉड 2019

trending this week