×

टेस्ट क्रिकेट के 5 रोमांचक मुकाबले, 1 रन से हारा था ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टेस्ट में मेहमान टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। यह टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से पांचवीं सबसे कम रन की जीत है।

west indies cricket team@ ians

सोमवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा। पाकिस्तान के हर एक रन के साथ फैंस के दिलों की धड़कन उपर नीचे हो रही थी।

पाकिस्तान के गिरते एक-एक विकेट और न्यूजीलैंड से चूकते हर एक मौके पर दर्शकों के दिल से आह जाती। पाकिस्तानी फैंस ने तो जीत के लिए दुआ में हाथ भी उठा लिए लेकिन खिलाड़ियों ने इसमें असर नहीं आने दिया। यह मुकाबला रोमांचक जीत के लिहाज से पांचवें स्थान पर आ गया है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह मुकाबला रनों के लिहाज से किसी भी टीम की पांचवां सबसे छोटी जीत है। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन पाकिस्तान पर 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की और इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करवा लिया।

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 3 रन से जीत (1982)

साल 1982 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंग्लैंड की टीम ने मेजबान पर 3 रन से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे ऑस्ट्रेलिया की टीम को 287 पर ऑल आउट किया था। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रन का लक्ष्य रखा था। कंगारू टीम 288 रन ही बना सकी और मैच 3 रन से गंवा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 3 रन से जीत (1902)

साल 1902 में खेले गए मुकाबले में पहली पारी में 299 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में टीम महज 86 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में 262 रन बनाने वाले इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 123 रन की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम महज 120 रन पर ही सिमट गई।

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 2 रन से जीत (1982)

2005 में बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला बेहद ही रोमांचक था जिसमें मेजबान ने 2 रन से जीत हासिल की थी। पहली पारी में 407 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 308 रन आउट कर इंग्लैंड ने 99 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में शेन वार्न ने छह विकेट झटक इंग्लैंड को 182 रन पर ही ढेर कर दिया। जीत के लिए कंगारू टीम को 281 रन चाहिए थे लेकिन एंड्यू फ्लिंटॉप की धारदार गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 279 रन पर ढेर कर इंग्लैंड ने मैच 2 से जीत लिया।

वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से जीत (1993)

टेस्ट क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिना जाने वाले एडिलेड टेस्ट जो साल 1993 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 252 रन बनाने से बाद दूसरी पारी में महज 146 रन ही बना पाई।

दोनों ही पारी में वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने घातक गेंदबाजी कर कंगारूओं को ढेर किया था। पहली पारी में 6 विकेट झटकर पूरी टीम को 213 जबकि दूसरी में चार विकेट चटकाते हुए पारी 184 पर समेट दी थी। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 1 रन से जीता था।

trending this week