×

टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय नहीं हैं शिखर धवन

शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पहले चेन्नई सुपर किंग्स और फिर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार शतक जड़े।

शिखर धवन (Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 106 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा। धवन ने ना केवल आईपीएल में 5,000 रन पूरे किए बल्कि 12 सीजन तक एक भी शतक ना लगाने के बाद 13वें सीजन में उन्होंने एक के बाद एक लगातार दो शतक जड़े।

इसी के बाद धवन आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने लेकिन वो टी20 फॉर्मेट में लगातार दो पारियों में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय नहीं हैं।

धवन से पहले एक भारतीय बल्लबेाज ये कारनामा कर चुका है और उस बल्लेबाज का नाम है उन्मुक्त चंद। भारतीय अंडर-19 टीम को साल 2013 में विश्व कप जिताने कप्तान ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाए थे।

KXIP vs DC: शिखर धवन ने IPL में बैक टू बैक शतक जड़ रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

वहीं टी20 क्रिकेट में सबसे पहले लगातार दो शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर। वार्नर ने न्यू साउथ वेल्स ब्लूस के लिए खेलते हुए 2011 की चैंपियंस लीग के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार दो शतक जड़े थे।

इसके अलावा इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में दो खिलाड़ियों ने ये कीर्तिमान हासिल किया था। टी20 ब्लास्ट के 2014 सीजन में ल्यूक राइट और 2015 में माइकल क्लिंगर ने ये कारनामा किया था। साथ ही पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका के रैम स्लैम टी20 टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाए थे। साल 2018 में इसी टूर्नामेंट के दौरान मार्को मराइस और रीज हैंड्रिक्स ने भी ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

trending this week