×

जर्सी नंबर के साथ सबसे पहले मैदान पर उतरे थे यह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर

किसी भी देश के क्रिकेट खिलाड़ी की टी-शर्ट के पीछे उस खिलाड़ी का नाम और एक नम्बर लिखा होता है. इस जर्सी से खिलाड़ियों की पहचान बनती है

Indian cricket team Jersey

(Photo-Twitter)

भारतीय खिलाड़ियों के जर्सी के पीछे आपने नंबर लिखा देखा होगा, किसी भी देश के क्रिकेट खिलाड़ी की टी-शर्ट के पीछे उस खिलाड़ी का नाम और एक नम्बर लिखा होता है. इस जर्सी से खिलाड़ियों की पहचान बनती है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जर्सी नंबर 10 के साथ मैदान पर उतरते थे और वह जर्सी उनकी पहचान बनी. सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के काफी साल बाद उनकी जर्सी को रिटायर कर दिया गया. जर्सी का यह इतिहास काफी पुराना है. मगर क्या आपको पता है कि भारतीय टीम के किस खिलाड़ी के जर्सी पर सबसे पहले नंबर लिखा गया था, इस आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी देंगे.

वीनू मांकड़ जर्सी नंबर के साथ उतरने वाले पहले क्रिकेटर

वीनू मांकड़ भारत के महान क्रिकेटर्स में एक रहे हैं. भारतीय टीम के ऑलराउंडर वीनू मांकड की जर्सी पर सबसे पहले 12 नंबर लिखा गया. वह पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जो जर्सी नंबर के साथ मैदान पर उतरे. वीनू मांकड़ का जन्म 12 अप्रैल 1917 को हुआ था और 1952 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 12 विकेट लिए थे, इसके बाद उन्होंने 12 नंबर की जर्सी को चुना. 12 नंबर की जर्सी को भारतीय क्रिकेट में खास स्थान दिया गया है.

Photo credit-ICC

गुजरात के रहने वाले वीनू मांकड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के बेस्ट आल-राउंडर्स में से एक थे. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज रहे वीनू मांकड़ ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैच में म 2109 रन बनाए, इसके अलावा 162 विकेट भी लिए. साल 1956 में वीनू मांकड ने 231 रन की पारी खेली थी, जो उस समय टेस्ट की सबसे बड़ी पारी थी, उनका यह रिकॉर्ड 1983 में टूटा जब सुनील गावस्कर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 236 रन बनाए.

नंबर-1 की जर्सी का सफर

टीम इंडिया में वर्तमान में नंबर-1 की जर्सी केएल राहुल पहनते हैं, मगर सबसे पहले इस जर्सी को पहनने वाले भारतीय क्रिकेटर की लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 के विश्व कप में एक नंबर की जर्सी पहनी थी. बाद में कई भारतीय कप्तानों ने नंबर-1 की जर्सी पहनी, जिसमें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली और वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं, हालांकि बाद ने इन खिलाड़ियों ने अपनी जर्सी का नंबर बदल लिया.

कोहली का जर्सी नंबर है 18, रोहित पहनते हैं 45 नंबर की जर्सी

विराट कोहली अभी वर्तमान में 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं, वहीं रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सात नंबर की जर्सी के साथ रिटायर हुए. सभी क्रिकेटर्स का जर्सी नंबर के साथ खास कनेक्शन है.

38 साल पहले 1983 में 60 ओवर के वर्ल्ड कप में सभी टीमों ने सफेद कलर की जर्सी पहनी थी. 1986 से अलग-अलग कलर की जर्सी दिखने लगी और हर वर्ल्ड कप में जर्सी के रंग में थोड़ा-थोड़ा बदलाव दिखने लगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी किस नम्बर की जर्सी पहनते हैं इसमें बीसीसीआई और आईसीसी का कोई रोल नहीं होता है. खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट का नंबर खुद चुनते हैं. हालांकि इन नम्बरों के आवंटन में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि एक मैच में किसी टीम के दो खिलाड़ी एक ही नम्बर की जर्सी नहीं पहन सकते हैं.

trending this week