×

विराट कोहली सबसे तेज 60 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए रविवार को पहले वनडे में आतिशी शतक जमाया और नया रिकॉर्ड कायम किया।

Virat kohli century against west indies

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली धमाकेदार बल्लेबाजी से दिग्गजों के रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए रविवार को पहले वनडे में आतिशी शतक जमाया और नया रिकॉर्ड कायम किया। कोहली ने विश्व क्रिकेट में 60 शतक पूरे कर लिए हैं। उन्होंने महज 386 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए कोहली के 36वें वनडे शतक ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

सबसे तेज 60 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 गेंद पर वनडे करियर का 36वां शतक बनाया। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का 60वां शतक था। कोहली के नाम टेस्ट में 24 शतक हैं जबकि वनडे में 36 शतक हो गए। उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलकर 386 पारियां खेलकर 60 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 426 पारियों में ऐसा किया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 हजार रन

रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले कोहली विश्व क्रिकेट के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। रन का पीछा करते हुए कोहली के नाम अब 22 शतक हो गए हैं वहीं सचिन ने कुल 17 शतक बनाए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां वनडे शतक

विंडीज टीम के खिलाफ रविवार को विराट ने शतक बनाने के साथ एक खास उपलब्धि हासिल की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे शतक बनाने वाले विराट तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और हाशिम अमला ने ऐसा किया था।

trending this week