×

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली इस रिकॉर्ड के बेहद करीब है।

Virat Kohli@ Getty Images

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में कोहली के पास सचिन के 1573 रन को पीछे छोड़ने का मौका है।

दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से शुरू होगी। सचिन तेंदुलकर के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली इस रिकॉर्ड के बेहद करीब है।

विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड !

सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे मैच खेलकर 1573 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम चार शतक और 11 अर्धशतक हैं। विराट कोहली ने 27 वनडे खेलते हुए 1387 रन बनाए हैं और वह सचिन से 186 रन पीछे हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन के बराबर चार शतक लगाए हैं।

औसत में कोहली सचिन से आगे

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60.30 की औसत से रन बनाए हैं जबकि सचिन का औसत 52.43 का रहा था। सचिन का सर्वश्रेष्ठ नाबद 141 रन है जबकि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।

लिस्ट में द्रविड़ तीसरे और गांगुली चौथे नंबर पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने 40 वनडे मैच में 1348 रन बनाए हैं जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम 27 वनडे में 1142 रन हैं।

 

trending this week