कोहली ने टेस्ट में दर्ज की 22वीं जीत, कप्तानी में छोड़ा सौरव गांगुली को पीछे
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने नॉटिंघम टेस्ट 203 रनों से जीता।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि की है। बतौर भारतीय कप्तान अपनी 22वीं टेस्ट जीत दर्ज करने के बाद कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बने गए हैं। गौरतलब है कि टेस्ट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी अब भी 27 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं।
विराट कोहली अब तक 38 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से 22 मैचों में उन्होंने जीत हासिल की है। 38 मैचों के बाद सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में कोहली इंग्लैंड के माइकल वॉन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पॉन्टिंग 30 जीत के साथ पहले नंबर पर हैं, वहीं स्टीव वॉ 27 मैचों में जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं।
एजबेस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दोनों टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने नॉटिंघम में जबरदस्त वापसी है। 1-2 से सीरीज में कमबैक कर चुकी टीम इंडिया के सामने जीत का लक्ष्य है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में खेला जाएगा।
COMMENTS