Virat Kohli (File Photo) © Getty Imagesऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम निर्धारित 50 ओवरों में महज 236/7 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच बनी 141 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने इस जीत के साथ एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।
पढ़ें:- धोनी-जाधव की अर्धशतकीय पारी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
विराट ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में जीत के मामले में विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। हैदराबाद वनडे में शनिवार को मिली जीत विराट कोहली के करियर की बतौर कप्तान 48वीं वनडे जीत है। विव रिचर्ड्स ने अपने करियर के दौरान वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 47 मुकाबले जीते थे। रिचर्ड्स को 70 व 80 के दशक के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में गिना जाता है। वो अपने उग्र खेल के लिए जाने जाते थे।
पढ़ें:- धोनी और जाधव की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के इरादे पर फेरा पानी
पोंटिंग वनडे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान
विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ने के बावजूद भी विराट कोहली सबसे कामयाब वनडे कप्तान बनने की फेहरिस्त में टॉप पर नहीं पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 51 जीत के साथ वनडे क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान हैं। वहीं, विंडीज के क्लाइव लॉयड ने वनडे क्रिकेट में 50 मुकाबले बतौर कप्तान जीते हैं। विराट कोहली इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं।