Advertisement

FIFA विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के पीछे कप्तान कोहली का हाथ !

ट्यूनिशिया पर इंग्लैंड को मिली इस जीत के पीछे कुछ हद तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी हाथ है।

FIFA विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के पीछे कप्तान कोहली का हाथ !
Updated: June 19, 2018 2:33 PM IST | Edited By: Viplove Kumar

FIFA विश्व कप का खुमार इन दिनों हर तरफ देखने को मिल रहा है। फुटबॉल विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स भी खासा उत्साहित नजर आ रहे है। रोहित शर्मा जहां विश्व कप का उद्घाटन देखने रशिया पहुंचे थे तो कप्तान विराट कोहली ने भी सोशल साइट पर अपनी टीम के लिए खास संदेश दिया है।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-set-to-undergo-yo-yo-test-ajinkya-rahane-on-standby-report-721061"][/link-to-post]

सोमवार को ट्यूनिशिया के साथ खेले गए विश्व कप मुकाबले में इंग्लैंड ने एक के मुकाबले दो गोल से जीत दर्ज की। इस जीत में कप्तान हेनरी केन का अहम योगदान रहा उन्होंने दो गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। एक समय स्कोर 1-1 से बराबर हो गया था और ऐसा लग रहा था मुकाबला बराबरी पर छूटेगा। आखिरी मिनट में हेनरी केन ने गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी।

इंग्लैंड की जीत में विराट कोहली का योगदान !

ट्यूनिशिया पर इंग्लैंड को मिली इस जीत के पीछे कुछ हद तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी हाथ है। यकीनन आप सोच रहे होंगे भला क्रिकेट कप्तान का फुटबॉल टीम की जीत में हाथ कैसे हो सकता है। हम आपकी दुविधा दूर किए देते हैं। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हेनरी केन को ट्वीट कर मैच की शुभकामना दी थी। कोहली ने एक खास संदेश दिया था जो टीम को मैच से पहले प्रेरणा दिलाने के लिए था।

— Virat Kohli (@imVkohli) June 18, 2018

विराट ने शुभकामना देते हुए लिखा, 'आपको विश्व कप के सफल कैंपेन के लिए शुभकामनाएं।'

कप्तान हेनरी के डबल गोल से जीता इंग्लैंड

ट्यूनिशिया के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान हेनरी केन ने दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैच के 11वें मिनट में केन ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई थी। मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद इंजुरी टाइम में केन ने दूसरा गोल कर टीम को जीत दिलाई।

Advertisement
Advertisement