सहवाग ने जन्मदिन पर रोहित शर्मा को बनाया सलमान खान, लिखा...

सहवाग ने जन्मदिन पर रोहित शर्मा को बनाया सलमान खान, लिखा...

रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 31 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनको चाहने वाले और करीबी जन्मदिन की बधाई संदेश दे रहे हैं।

Updated: April 30, 2018 3:33 PM IST | Edited By: Viplove Kumar
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। आज (30 अप्रैल) 31 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनको चाहने वाले और करीबी जन्मदिन की बधाई संदेश दे रहे हैं।

पूर्व भारतीय ओपनर और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर वीरेंद्र सहवाग को उनके सोशल मीडिया पर किए पोस्ट की वजह से भी पहचाना जाता है। सहवाग ने रोहित शर्मा को उनके जन्मदिन पर अपने ही अलग अंदाज में शुभकामना संदेश दिया है।

With @ImRo45 , talent Ki Tanki is always full. He is my favourite batsman to watch and I really love watching him bat. May you continue to prosper and shine and keep the talent alive always. #HappyBirthdayRohit pic.twitter.com/tN0FrVX0hK

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2018

सहवाग ने रोहित को ट्वीटर पर बधाई देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनको सलमान खान के अंदाज में दिखाया गया है। रोहित को फिल्म ''एक था टाइगर'' के सलमान खान का लुक देते हुए वीरू ने लिखा है, टैलेंट जिंदा है।

ट्वीट में वीरू ने लिखा, टैलेंट की टंकी हमेशा फुल रहती है। यह मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं जिनको बल्लेबाजी करते देख मुझे हमेशा ही बड़ा मजा आता है। उम्मीद है आप ऐसे ही हमेशा चमक बिखेरते रहे और अपना टैलेंट जिंदा रखे।
Advertisement