भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों फिटनेस हासिल करने के लिए काफी पसीना बहा रहे हैं। विराट को चोटिल होने की वजह से काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापस लेना पड़ा था। कोहली ने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने काम के बिजी शेड्यूल में से साथ रहने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। कोहली ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अनुष्का के साथ जिम में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में विराट ने कार्डियो करती पत्नी अनुष्का को दिखाते हुए कहा कि वह उनसे ज्यादा मेहनत करती है। उन्होंने अनुष्का को दिखाते हुए कहा ये एक बॉस की तरह वर्क आउट कर रही हैं।
वीडियो में विराट कहते सुनाई दे रहे हैं कि ”मैं अपनी स्ट्रेंथ और मोबेलिटी के लिए यह सेशन कर रहा हूं। देखिए, मेरे साथ यहां कौन मौजूद हैं। वह किसी बॉस की तरह से वर्क आउट कर रही हैं। जिम में हम मजे कर रहे हैं। ये लगातार बस लगी हुई हैं। ये मेरे से ज्यादा कार्डियो करती हैं। मजबूत काफी…मजबूत हैं अनुष्का”
इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने भद्दा सा कमेंट भी किया है जिसे ना तो अनुष्का ने और ना ही विराट कोहली ने कोई भाव दिया। इतना ही नहीं दोनों के फैंन्स ने भी इस कमेंट की तरफ ध्यान तक नहीं दिया।