×

World Cup Countdown: विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का शानदार रिकॉर्ड, जाने पूरा इतिहास

विश्‍व कप 2019 में सरफराज अहमद की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान की टीम मैदान में है।

Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket Team

सरफराज अहमद की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम जीत का इरादा लेकर विश्‍व कप में उतरने को तैयार है। हालांकि पिछले तीन-चार महीने से पाकिस्‍तान की टीम के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस साल में अबतक खेले 15 वनडे मुकाबलों में से पाकिस्‍तान महज दो मैच ही जीत पाया है।

पाकिस्‍तान को पहले यूएई में ऑस्‍ट्रेलिया ने 0-5 से मात दी। इसके बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उसे 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्‍ड कप से ठीक पहले उजागर होती गेंदबाजी की कमजोरियों को देखते हुए मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने आनन फानन में वहाब रियाज को वर्ल्‍ड कप टीम में शामिल किया है। खासबात ये है कि रियाज ने पिछले दो साल से एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके अलावा मोहम्‍मद आमिर को भी वनडे टीम में जगह दी गई।

हालांकि पाकिस्‍तान का बल्‍लेबाजी क्रम तमाम खामियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इंग्‍लैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 55.40 की औसत से पांच मैचों में 277 रन बनाए। वो सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में जेसन रॉय के साथ संयुक्‍त रूप से पहले स्‍थान पर रहे। इमाम उल हक ने चार मैचों में 117 की औसत से 234 और फखर जमां ने पांच मैचों में 40 की औसत से 200 रन बनाए।

पाकिस्‍तान की 15 सदस्‍यीय वर्ल्‍ड कप टीम:

सरफराज अहमद (कप्‍तान/विकेटकीपर), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।

विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का प्रदर्शन

वर्ष प्रदर्शन
1975 लीग स्‍तर से बाहर
1979 सेमीफाइनल में विंडीज से हारकर बाहर
1983 लीग स्‍तर से बाहर
1987   सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से हारकर बाहर
1992 इमरान खान की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान बना चैम्पियन
1996 क्‍वार्टर फाइनल में भारत से हार
1999 फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से हार
2003 लीग स्‍तर से बाहर
2007 ग्रुप स्‍तर से बाहर
2011   सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर
2015 क्‍वार्टर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से हाकर बाहर

 

पाकिस्‍तान के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज

पाकिस्‍तान की तरफ से विश्‍व कप में सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाए तो माैजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी इसमें दूर-दूर तक नजर नहीं आता है। जावेद मियांदाद इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं। 1975 से 1996 तक कुल छह विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने वाले मियांदाद ने इस दौरान 31 मैचों में 43.32 की औसत से 1,083 रन बनाए। इस मेगा टूर्नामेंट में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक हैं।

दूसरे स्‍थान पर 21 मैचों में 915 रन के साथ सईद अनवर हैं। अनवर ने 1996, 1999 आौर 2003 का विश्‍व कप खेला था। इंजमाम उल हक ने 1992 से 2007 तक कुल पांच विश्‍व कप खेले और 35 मैचों में 717 रन बनाए। इसी तरह रमीज राजा 1987 में अपना पहला विश्‍व कप खेला था। 1996 में आखिरी विश्‍व खेलने तक उन्‍होंने 16 मैचों में 700 रन बनाए। साल 1992 में पाकिस्‍तान को विश्‍व कप जिताने वाले इमरान खान ने 28 मैचों में 666 रन बनाए।

पाकिस्‍तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

बात विश्‍व कप में गेंदबाजी की हो और वसीम अकरम जैसे दिग्‍गज तेज गेंदबाज का नाम नहीं आए, ऐसा हो नहीं सकता। वसीम अकरम विश्‍व कप में सर्वाधिक विकेट निकालने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा (71) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (68) के बाद तीसरे स्‍थान पर हैं। अकरम ने 1987 में अपना पहला विश्‍व कप खेला था। 2003 में अपना आखिरी विश्‍व कप खेलने तक उन्‍होंने कुल 38 मैचों में 23.83 की औसत से 55 विकेट निकाले। इमरान खान ने 28 मैचों में 34 विकेट निकाले। इसी तरह शोएब अख्‍तर (1999-2011) ने 19 मैचों में 30 विकेट, शाहिद अफरीदी (1999-2015) ने 27 मैचों में 30 विकेट निकाले।

विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले:   71
जीत:                 40
हार:                 29

विश्‍व कप 2019 में पाकिस्‍तान का शेड्यूल

तारीख टीम जगह
31 मई पाकिस्‍तान बनाम वेस्‍ट इंडीज नॉटिंघम

 

2 जून   पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड नॉटिंघम
7 जून   पाकिस्‍तान बनाम श्रीलंका ब्रिस्‍टल
12 जून पाकिस्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया टांटन
16 जून भारत बनाम पाकिस्‍तान मैनचेस्टर
23 जून पाकिस्‍तान बनाम साउथ अफ्रीका लंदन
26 जून पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड बर्मिंघम

 

29 जून पाकिस्‍तान बनाम अफगानिस्‍तान लीड्स

 

5 जुलाई पाकिस्‍तान बनाम बांग्‍लादेश लंदन

trending this week