Advertisement

जाते-जाते केकेआर को रिंकू पर क्या सलाह दे गए ब्रेंडन मैकलम

मैकलम ने उम्मीद जताई कि कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू सिंह में निवेश करेगा।

जाते-जाते केकेआर को रिंकू पर क्या सलाह दे गए ब्रेंडन मैकलम
Updated: May 19, 2022 2:12 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

रिंकू सिंह ने सिर्फ 15 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। उनकी बैटिंग की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 211 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ मुख्य कोच ब्रैंडन मैकलम का सफर बुधवार को समाप्त हो गया। जाते-जाते मैकलम ने युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह की तारीफ की। मैकलम ने कहा कि रिंकू सिंह इस सीजन में टीम की खोज रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में फ्रैंचाइजी इस खिलाड़ी का ध्यान रखेगी।

रिंकू ने बुधवार को डीवाई पाटील स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था जिससे मैकलम ने उनकी प्रशंसा के पुल बांधे।

इंग्लैंड के अगले टेस्ट कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बेशक रिंकू सीजन की हमारी खोज रहा है। रिंकू ऐसा खिलाड़ी है जिस पर केकेआर आगामी कुछ वर्षों में ध्यान लगाएगी, इसमें कोई शक नहीं है और हम उसे वास्तव में आगे बढ़ते हुए देखेंगे। ’’

रिंकू ने महज 15 गेंद में 40 रन बनाकर अपने अंतिम लीग मैच में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया। वह इवान लुईस के शानदार कैच लपकने के कारण 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। रिंकू ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।

Advertisement
Advertisement