सुरेश रैना ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ 2011 विश्व कप सेमीफाइनल मैच सबसे यादगार
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2011 विश्व कप फाइनल जीता था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का कहना है कि साल 2011 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को सबसे यादगार बताया।स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ 2011 विश्व कप में खेला गया मैच मेरे लिए सबसे यादगार है। भारत को सेमीफाइनल जीतना ही था, वो मैच दोनों टीमों के लिए अहम था। पाकिस्तान पूल के शीर्ष में था, चूंकि उन्होंने काफी मैच श्रीलंका में खेले थे।"रैना ने कहा, "निश्चित तौर पर, मैं कहूंगा कि 2011 (सबसे यादगार था)। उसके बाद हमारी टीम और भी मजबूत हुई और हम विश्व कप में उनके खिलाफ कभी नहीं हारे। 2011 विश्व कप अहम था क्योंकि हम अपनी जमीन पर खेल रहे थे और हम पर फाइनल मैच में खेलने का दबाव था।"पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "भावनाएं अलग थी, लेकिन हम शांत रहे। जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। आपको अपनी टीम के लिए योगदान देना होता है, आपको अपने लक्ष्य पर काम करना होता है, योजना बनानी होती है और हर जरूरी चीज करनी होती थी। हमने कड़ी मेहनत की थी और पूरी टीम ने अच्छा किया था।"महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2011 के सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जहां श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 28 साल बाद दूसरा विश्व कप खिताब जीता था।
Also Read
- T20 World Cup 2023: भारतीय महिला टीम सिर्फ 85 रन पर ढेर, वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 44 रन से हराया
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
- धोनी से मिले 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, तस्वीर शेयर कर 'माही' के लिए लिखी यह बात
- आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, भारत में कब और कहां होगा प्रसारण ?
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस फैसले से हैरान हैं सुरेश रैना, कहा- टेस्ट सीरीज में होगा बड़ा नुकसान
COMMENTS