Advertisement

Asia Cup 2023: तो पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप, क्या करेगा BCCI?

विदेशी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और यहां तक कि इंग्लैंड कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों सहित पांच मैचों की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं.

Asia Cup 2023: तो पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप, क्या करेगा BCCI?
Updated: March 23, 2023 11:02 PM IST | Edited By: Vanson Soral

एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर बड़ी खबर आई है. एशिया कप के पाकिस्तान में खेले जाने की संभावना है जबकि टीम इंडिया के मैच एक अन्य विदेशी वेन्यू पर खेले जा सकते हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि शुरुआती गतिरोध के बाद बीसीसीआई और पीसीबी दोनों एक ऐसे प्रस्ताव की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें दोनों टीमें पाकिस्तान के बाहर एक-दूसरे के खिलाफ अपने टूर्नामेंट मैच खेल सकती हैं। विदेशी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, श्रीलंका और यहां तक कि इंग्लैंड कम से कम दो भारत-पाकिस्तान मुकाबलों सहित पांच मैचों की मेजबानी के संभावित दावेदार हैं.

भारत और पाकिस्तान को इस साल सितंबर में होने वाले 6 देशों के एशिया कप में क्वालीफायर सहित एक ग्रुप में रखा गया है. वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप का का हिस्सा हैं. फाइनल समेत 13 दिनों में कुल 13 मैच खेले जाएंगे.

एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से खींचतान जारी है. पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद तत्कालीन PCB चीफ रमीज राजा ने जवाब में कहा था कि अगर टीम इंडिया उनके यहां नहीं आई तो पाकिस्तान की टीम भी 50 ओवर के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान की टीम सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एक दूसरे से टकराती हैं. बता दें, भारत में इस साल ICC के 50 ओवर वर्ल्ड कप का अक्टूबर में आयोजन होना है जबकि 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement