×

Explained: भारत कैसे करेगा ओवल टेस्ट में वापसी, हरभजन सिंह ने बताए 3 मंत्र

भारतीय टीम ओवल टेस्ट के पहले दिन जब ड्रेसिंग रूम में पहुंची होगी तो उसे अहसास होगा कि दूसरे दिन उसे बहुत मेहनत करनी होगी. पहला दिन काफी बुरा रहा और अब वापसी के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.

Dinesh Karthik, WtC final, World Test Championship, Travis Head, Steve Smith, Dinesh Karthik, WTC final updates, wtc final Day 1 Highlights, India vs Australia WTC Final Day 1

Steve Smith, Travis Head (Image Source: Twitter)

लंदन: WTC Final 2023 के फाइनल के पहले दिन टीम इंडिया बैकफुट पर है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया है कि कैसे टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर सकती है. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर कंगारू बल्लेबाजों ने 3 विकेट पर 327 रन का स्कोर बनाया. आज मैच का दूसरा दिन है और टीम इंडिया की निगाहें अब वापसी पर हैं. पहले दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की नाबाद पारियों ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बहुत कमजोर साबित किया. हेड ने 146 और स्मिथ ने 95 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज नाबाद पविलियन लौटे. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की पेस चौकड़ी कोई धमाल नहीं मचा सकी. रविंद्र जडेजा टीम के एकमात्र स्पिनर रहे लेकिन वह भी प्रभावहीन रहे.

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के मंत्र बताए. उन्होंने कहा, ‘भारत को अगर मैच में वापसी करनी है तो तीन काम करने होंगे.’

नई गेंद से उठाना होगा फायदा

हरभजन ने कहा, ‘सबसे पहला काम जो भारत को करना होगा कि नई गेंद ली है उसका फायदा उठाना होगा.’ टीम के कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी कहा था कि बोलर्स में अनुशासन की कमी दिखी लेकिन दूसरी नई गेंद से पिच पर थोड़ी मूवमेंट नजर आई. और हरभजन की बात भी इसी तर्ज पर थी. उन्होंने कहा, ‘नई गेंद से आपको आगे गेंदबाजी करनी होगी. बल्लेबाजों को ड्राइव करने के लिए मजबूर करना होगा. इसके लिए अगर आपको फील्ड थोड़ी फैलानी भी पड़े तो चलेगा.’

450 से कम पर करो आउट

हरभजन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को 450 से पहले-पहले आउट करना होगा. उन्होंने कहा, ‘आपको ऑस्ट्रेलिया को 450 से पहले आउट करना पड़ेगा. इसके लिए जरूरी है कि आप जेहनी तौर पर यह सोचें कि यह संभव है. पहले आप यह सोचेंगे तभी वह आपकी गेंदबाजी में भी नजर आएगा.’

नंबर तीन- बैटिंग में दिखाना होगा दम

हरभजन ने तीसरा मंत्र भारतीय बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘जब बैटिंग आए तो यह भूल जाइए कि कितना समय बचा है कितना नहीं. आपको अच्छी तरह बल्लेबाजी करने का मौका यहां मिलेगा. पिच बहुत बढ़िया है. और अगर मैच जीतना है तो आपके टॉप ऑर्डर को रन बनाने होंगे. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली. इन चार खिलाड़ियों पर दारोमदार रहेगा.’

trending this week