अनुभवी ओपनर शिखर धवन की 43 गेंद में 52 रन की पारी के बावजूद इंडिया ए को वर्षा से प्रभावित चौथे अनौपचारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत चार रन से हार का सामना करना पड़ा।
पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने रहमत शाह
धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि शिवम दुबे ने भी 31 रन का योगदान दिया लेकिन इंडिया ए बड़ी साझेदारियां करने और डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 25 ओवर में 193 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा।
दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से मार्को जेनसन (3/25), एनरिच नोर्तजे (36/3) और लूथो सिपामला (55/3) ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
धवार को बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा और इंडिया ए की टीम 7.4 ओवर में एक विकेट पर 56 रन से आगे खेलने उतरी।
पढ़ें: राशिद खान ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड के सबसे युवा टेस्ट कप्तान
लेकिन नौ विकेट हाथ में होने के बावजूद भारतीय टीम आज 17 .2 ओवर में जरूरी 137 रन बनाने में नाकाम रही।
दक्षिण अफ्रीका ए ने कल जब 25 ओवर में एक विकेट पर 137 रन बनाए थे जब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। मैच दोबारा शुरू होने पर इंडिया ए को 25 ओवर में 193 रन का लक्ष्य मिला था।
भारतीय टीम अब भी सीरीज में 3-1 से आगे है।