×

चोट के बाद रवींद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी, तमिलनाडु के खिलाफ गेंद से किया कमाल

एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई की दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट झटके।

TWITTER

चोट के बाद रवींद्र जडेजा ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। रवींद्र जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से 6 विकेट लेने का बड़ा कमाल कर दिया है। एलीट ग्रुप-बी के मुकाबले में जडेजा ने चेन्नई की दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट झटके।

जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई की टीम 133 रनों पर ढेर हो गई। जडेजा के अलावा धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी  धमाकेदार वापसी का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा जिसमें जडेजा की वापसी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।

जडेजा इस समय रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे है। सौराष्ट्र की टीम 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ चेन्नई में अपना मुकाबला खेल रही है। जडेजा के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि घुटने की चोट की के बाद वह 5 महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दुबई में एशिया कप के दौरान हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को खेला था।

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी के इस मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद सौराष्ट्र के कप्तान जडेजा ने 24 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर एक सफलता अर्जित की। तमिलनाडु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रन पर सिमट गई।

इसके बाद जब सौराष्ट्र की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो विकटों की झड़ी लग गई। इसके बाद नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रविंद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा को बाबा अपराजित ने अपना शिकार बनाया। इस तरह जडजा की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी फीकी रही।

सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 192 रनों पर ढेर हो गई। सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया है। इसके बाद दूसरी पारी में जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई की टीम महज 133 रनों पर सिमट गई।

 

trending this week