TWITTERविराट कोहली लगातार फैंस को निराश कर रहे हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट होने वाले विराट दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर स्लिप में जो रूट के हाथों कैच आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली ने कुछ बेहतरीन शॉट जरुर लगाए लेकिन उनकी खराब किस्मत ने एक बार फिर उन्हें आउट करा दिया।
स्टोक्स ने टेस्ट में छठी बार कोहली का शिकार किया और अपने ही देश के गेंदबाज मोईन अली की बराबर पहुंच गए। मोइन अली के नाम भी कोहली को टेस्ट क्रिकेट में 6 बार पवेलियन की राह दिखाने का रिकॉर्ड है। कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों में नाथन लियोन और जेम्स एंडरसन संयुक्त रुप से पहले नंबर पर हैं। दोनों ने पूर्व भारतीय कप्तान को 7-7 बार आउट किया है।
कोहली दूसरी पारी में बड़े ही अनलकी रहे। 30वें ओवर में बेन स्टोक्स की अतिरिक्त उछाल वाली आउट स्विंग गेंद कोहली के ग्लव पर लगकर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स की तरफ गई लेकिन उनके दस्तानों में से उछलकर बाहर चली गई। इससे पहले कि गेंद जमीन तक पहुंचती उससे पहले ही रूट ने चतुराई दिखाते हुए दाएं हाथ से कैच लपक लिया। ये कैच लपकने के बाद रूट खुशी से झूम उठे। इस तरह कोहली के बल्ले से शतक निकलने का इंतजार और भी लंबा हो गया।
बता दें, कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था। तब से लेकर अब तक कोहली 953 दिनों में 75 पारियां खेल चुके हैं लेकिन 100 रन के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36.89 की औसत से 2509 रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। इन 75 पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन का रहा है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज
- 7: जेम्स एंडरसन
- 7: नाथन लियोन
- 6 : मोईन अली
- 6 : बेन स्टोक्स