Twitter/Cricketman2इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाना है जिसके लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा समेत टीम इंडिया तैयारियों में जुट गई हैं। कोहली गुरुवार को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड पहुंचे थे जबकि रोहित शर्मा एक दिन बाद रवाना हुए।
इस बीच रोहित और विराट की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के हाथ में शॉपिंग बैग भी है। इन फोटोज में रोहित और विराट के साथ फैन्स को भी देखा जा सकता है।
बता दें, ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। मुख्य कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सीरीज के पूरा होने के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट से पहले 24 जून से 27 जून तक लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट के बाद 7 जुलाई से 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी जबकि 12 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का समापन 17 जुलाई को तीसरे वनडे के साथ होगा।
भारत का इंग्लैंड दौरा इस प्रकार है:
इंग्लैंड बनाम भारत, 5वां टेस्ट: एजबेस्टन | जुलाई 1-5
T20I सीरीज
पहला T20I : एजेस बाउल | 7 जुलाई
दूसरा T20I : एजबेस्टन | 9 जुलाई
तीसरा T20I: ट्रेंट ब्रिज | जुलाई 10
वनडे सीरीज
पहला वनडे: किआ ओवल | जुलाई 12
दूसरा वनडे: लॉर्ड्स | 14 जुलाई
तीसरा वनडे: मैनचेस्टर | जुलाई 17