
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका का चैंपियन बनना बेहद मुश्किल है. हाल ही में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने प्रेस रिलीज जारी कर ये साफ कर दिया था कि एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) अपने संन्यास से वापसी नहीं करने जा रहे हैं. चोपड़ा ने कहा कि बिना डीविलियर्स के अफ्रीकी टीम टी20 विश्व कप नहीं जीत पाएगी.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “उनकी टीम की प्रगति के जांच काफी अच्छे होते अगर एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) टीम का हिस्सा होते. क्योंकि वो अब आने वाले टी20 कप में नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनके स्तर का खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए अभी पाना संभव नहीं है.
अफ्रीकी टीम के पास अभी भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या ये खिलाड़ी उन्हें विश्व कप जिता सकते हैं. निजी तौर पर मुझे ऐसा नहीं लगता.”
आकाश चोपड़ा ने कहा, “साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. कुछ टीमों को वो परेशान कर सकते हैं और कुछ टीमों का तो वो गेम भी बिगाड़ सकते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो विश्व कप जीत पाएंगे.”
उन्होंने कहा, “क्यो वो विश्व कप जीत सकते हैं ये बड़ा सवाल है. जब एबी डीविलियर्स टीम का हिस्सा थे वो तब भी नहीं जीत पाए. वो अच्छा खेलते है लेकिन आईसीसी इवेंट के दौरान ना जानें उन्हें क्या हो जाता है.”
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “मैं बेहद साफ कह रहा हूं. उन्हे गिनती से बाहर ना समझे. वो एक अच्छी टीम है. वो जुझारू पारियां खेल सकते हैं लेकिन ये वो टीम भी है जो ऐसे टूर्नामेंट के दौरान अंत में फंस जाते हैं.”