केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई (India Tour of England) से होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि यह टीम इंडिया के लिए चिंता का बहुत बड़ा सबब हो सकता है।
राहुल को ग्रोइन इंजुरी है जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज (India vs South Africa) से बाहर हो गए। राहुल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले ही उन्हें बाहर होना पड़ा। अब यह बात सामने आ रही है कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे पर भी शायद टीम इंडिया के साथ न जाए।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल की गैर-मौजूदगी टीम इंडिया को कई तरह से परेशानी में डाल सकती है।
चोपड़ा ने कहा, ‘फिलहाल केएल राहुल का इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है। पिछली बार उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, इस बारे में कोई संदेह नहीं है। रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी भारत के लिए कमाल कर गई थी। लेकिन अब मुझे कई तरह से परेशआनी दिख रही है। सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह तैयार नहीं लग रहे।’
कॉमेंटेटर से क्रिकेटर बने चोपड़ा ने याद दिलाया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं थे। और उनके पास इंग्लैंड की सीमिंग के लिए मददगार परिस्थितियों में खुद को ढालने का ज्यादा वक्त भी नहीं होगा।
चोपड़ा ने कहा, ‘दोनों के लिए आईपीएल ठीक-ठाक रहा। और इस बीच उन्होंने एक सीरीज में नहीं खेला। दौरे का पहला मैच ही टेस्ट मैच है। कई बार आप चौथे टेस्ट मैच तक परिस्थितियों से तालमेल नहीं बैठा पाते हैं और यहां तो आपको सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलना है। तो यह समस्या तो पहले से ही मौजूद है और अगर केएल राहुल नहीं खेलते हैं, तो आपके पास बड़ी समस्या है।’
राहुल ने बीते साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में 39.37 के औसत से 315 रन बनाए थे। वहीं रोहित ने 368 रन बनाए थे। इस सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।