×

हैदराबाद में बीच मैदान पर हुआ आमिर खान और सहवाग का 'मुकाबला'

आमिर और सहवाग ने एक-दूसरे से किए सवाल जवाब

साभार- Getty Images
साभार- Getty Images

हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बीच एक खास मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही शख्सियतों ने एक दूसरे से सवाल-जवाब किए। आमिर खान ने सहवाग से अपनी फिल्मों से जुड़े सवाल पूछे जबकि सहवाग ने आमिर से अपने क्रिकेट करियर से जुड़े सवाल-जवाब किए। वीरेंद्र सहवाग ने सबसे पहले आमिर से पूछा कि उन्होंने कितनी गेंद पर सबसे तेज तिहरा शतक लगाया था। आमिर ने 260 गेंद जवाब दिया। ये जवाब गलत था। सहवाग ने 278 गेंद में तिहरा शतक जमाया था। ये पारी उन्होंने द.अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेली थी।

इसके बाद आमिर खान ने वीरेंद्र सहवाग से सवाल पूछा कि रंग दे बसंती फिल्म में उनका क्या नाम था। सहवाग को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। इसके बाद आमिर ने सहवाग से दूसरा सवाल पूछा कि पी के फिल्म में वो किस गोले से आए थे? सहवाग को इस सवाल का जवाब भी नहीं पता था। आपको बता दें आमिर खान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के खास न्योते पर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे थे। आमिर खान के साथ जायरा वसीम भी स्टेडियम पहुंची थी। जायरा वसीम और आमिर खान की फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिसका नाम सीक्रेट सुपरस्टार है। न्यूजीलैंड की टीम पहुंची भारत, पहला वनडे 22 अक्टूबर को होगा

हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम बारिश के चलते गीला है। मैदान में कुछ ऐसी जगह हैं जो गीली हैं और उन्हें सही करने के लिए मैदान के कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। शाम 7 बजे अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया था उस वक्त मैदान गीला था। अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की। कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि मैच कब शुरू होगा और कितने ओवर का होगा।

trending this week