Advertisement

Ind vs Aus: तीसरे वनडे मैच से पहले आरोन फिंच ने सूर्य कुमार यादव को दी खास सलाह, कहा- उन्हें...

सूर्यकुमार अपनी पिछली 11 वनडे पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. ऐसा वनडे में दूसरी बार हुआ है, जब सूर्या बगैर खाता खोले आउट हुए.

Ind vs Aus: तीसरे वनडे मैच से पहले आरोन फिंच ने सूर्य कुमार यादव को दी खास सलाह, कहा- उन्हें...
Updated: March 21, 2023 4:24 PM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खामोश है. वनडे सीरीज के दोनों मैच में सूर्य कुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके हैं. दोनों ही मैच में सूर्य कुमार यादव मिशेल स्टॉर्क का शिकार बने. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने सूर्य कुमार यादव की बैटिंग को लेकर सलाह दी है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले दो वनडे में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आउट होने का विश्लेषण करते हुए कहा है कि सूर्य को अपनी पारी की शुरूआती गेंदों में सतर्क रहना होगा. फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सूर्यकुमार को स्टार्क से दो खूबसूरत गेंद मिली, लेकिन वह जानते हैं कि वह कहां गेंद डालने वाले हैं। उन्हें अपनी पहली कुछ गेंदों में ज्यादा सतर्क होना होगा.

बता दें कि सूर्यकुमार अपनी पिछली 11 वनडे पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. ऐसा वनडे में दूसरी बार हुआ है, जब सूर्या बगैर खाता खोले आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में सूर्य कुमार यादव लगातार दो मैच में 'गोल्डन डक' का शिकार बने. सूर्या ने पिछली 11 वनडे पारियों में 13.66 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 123 रन ही बनाए हैं.

फिंच ने आगे कहा कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल भी खुद से निराश होंगे क्योंकि वह अपनी शानदार फॉर्म को वनडे सीरीज में नहीं भुना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन गिल ने एक-दो खराब शॉट खेले हैं जिसने उन्हें निराश किया होगा खास तौर यह देखते हुए कि वह इतनी शानदार फॉर्म में हैं. यदि आप अच्छी गेंद पर आउट हो जाएं तो आप उसे स्वीकार कर सकते हैं लेकिन जब आप इतनी अच्छी फॉर्म में हों और इस तरह से आउट हो जाएं तो निराशा होती है.

इनपुट- आईएएनएस

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement