Aaron Finch © Getty Imagesऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान एरोन फिंच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे मैच में खेल सकेंगे। दरअसल शुक्रवार को अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते समय फिंच की उंगली पर गेंद लग गई थी। जिसके बाद उनके पर्थ वनडे में खेलने को लेकर शंका बनी हुई थी। हालांकि स्कैन के बाद साफ हो गया है कि फिंच को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वो पहले वनडे मैच में खेल सकेंगे। बता दें कि फिंच को हाल ही में टिम पेन की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
कैसे लगी थी चोट:
अभ्यास के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद सीधा बल्लेबाजी कर रहे फिंच की उंगली पर आकर लगी। गेंद लगते ही फिंच ने झटके से अपना बैट नीचे फेंक दिया और क्रीज से दूर जाकर खड़े हो गए। ऐसा लग रहा था कि फिंच दोबारा बल्लेबाजी करने जा रहे थे लेकिन टीम के डॉक्टर और फिजियोथेरेपिस्ट से बातचीत के बाद वो मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में बर्फ में अपनी चोटिल उंगली डालकर बैठे दिखे।
रविवार, 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। न्यूलैंड्स टेस्ट में हुए बॉल टैंपरिंग मामले के बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ ड्यु प्लेसिस ने साफ कह दिया है कि उनकी टीम इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लेज नहीं करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: एरोन फिंच (कप्तान), जॉश हेज़लवुड (उप कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान/विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिन्स, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।