Aaron Finch © Getty Imagesहाल में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड 172 रन की पारी खेलकर इतिहास रचने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेडस फ्रेंचाइजी के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा लिया है। फिंच बिग बैश लीग (बीबीएल) में रेनेगेडस टीम की ओर से खेलते हैं।
'बीसीसीआई और पीसीबी को साथ मिलकर काम करने का है समय'
फिंच ने टीम के साथ जो नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया है इससे वो बीबीएल के 10वें सीजन तक रेनेगेडस टीम के साथ बने रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टीम के कप्तान फिंच ने अपनी घरेलू टीम के साथ दो वर्ष के लिए करार बढ़ा लिया है।
बिग बैश लीग में 31 साल के फिंच शुरू से ही रेनेगेडस टीम के साथ खेल रहे हैं। फिंच रेनेगेडस टीम में 2009-10 सीजन में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते थे।
इस समय फिंच क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे में जारी टी-20 ट्राई सीरीज में मंगलवार को अपना ही विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। फिंच ने 172 रन की पारी खेली जो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेष्ठ नीजि स्कोर है।
फिंच को उम्मीद है कि वो अपना ये फॉर्म बीबीएल के आगामी सातवें सीजन में भी जारी रखेंगे। रेनेगेडस की टीम पहली बार खिताब जीतने के इरादे से इस लीग में उतरेगी। वैसे मेलबर्न रेनेगेडस टीम दो बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही है। रेनेगेडस टीम 2012-13 और 2017-18 में अंतिम-4 में प्रवेश करने में सफल रही थी।