Advertisement

जब भुवनेश्वर कुमार और बुमराह आउट करते थे तो मुझे बुरे सपने आते थे : फिंच

भुवनेश्वर ने चार बार फिंच के विकेट चटकाये थे जिसमें से तीन बार वनडे में और एक बार टी20 में आउट किया था।

जब भुवनेश्वर कुमार और बुमराह आउट करते थे तो मुझे बुरे सपने आते थे : फिंच
Updated: March 15, 2020 8:34 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने खुलासा किया कि जब वह भारत के 2018 दौरे पर आए थे तो उन्हें बुरे सपने आते थे कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह मजे के लिये उनका विकेट ले रहे हैं।

फिंच ने अमेजन की हाल में जारी डाक्यू-सीरीज ‘द टेस्ट’ में कहा, ‘मैं पसीने में उठता था कि वह (भुवनेश्वर) मुझे आउट कर रहा है।’

फिंच को भारत के दौरान सभी तीनों प्रारूपों में परेशानी हुई और उन्हें इस भारतीय तेज गेंदबाज की इनस्विंग गेंदों को खेलने में काफी परेशानी होती थी।

भुवनेश्वर ने चार बार फिंच के विकेट चटकाये थे जिसमें से तीन बार वनडे में और एक बार टी20 में आउट किया था।

फिंच ने कहा, ‘ऐसा भी समय होता था जब मैं रात को आउट होने के डर से उठ जाता था। मुझे लगता था कि मैं कल फिर बुमराह का सामना कर रहा हूं और वह मुझे मजे में आउट कर रहा है।'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement