Advertisement

'दक्षिण अफ्रीका, तुम्हे एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी की जरूरत'

'दक्षिण अफ्रीका, तुम्हे एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी की जरूरत'

IPL 2021 में एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन को देखने के बाद जमैकन धावक जोहान ब्लैक ने इस बल्लेबाज को राष्ट्रीय टीम में वापस लाने की अपील की।

Updated: April 19, 2021 5:41 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में एबी डीविलियर्स के शानदार प्रदर्शन को देखते के बाद क्रिकेट फैन जमैका के स्टार धावक योहान ब्लेक चाहते हैं कि ये प्रोटियाज बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर टी20 विश्व कप सहित आगामी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करें।

डिविलियर्स खुद भी भारत में इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने को उत्सुक हैं और आईपीएल के आखिर में उनके इस मुद्दे पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर से बात करने की उम्मीद है।

ब्लेक ने डिविलियर्स की रविवार को चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेली गई शानदार पारी के बाद ट्वीट किया, ‘‘वाह, डिविलियर्स अलग स्तर का खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका तुम्हें इस खिलाड़ी की जरूरत है।’’

फिर से साउथ अफ्रीकी टीम में खेलना चाहते हैं AB de Villiers, कही दिल की बात

ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्लेक 100 मीटर के युवा विश्व चैम्पियन हैं, वो पहले भी विराट कोहली और डिविलियर्स की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये खेलने की इच्छा जता चुके हैं। डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दिलाने के बाद कहा, ‘‘हमें आईपीएल के दौरान कुछ बातचीत करनी है। लेकिन हां, हम इसके बारे में पहले से ही बातें कर रहे हैं।’’

37 साल के इस खिलाड़ी ने साथ ही कहा, ‘‘अगर मेरे लिए कोई जगह नहीं है तो कोई बात नहीं। अगर मैं इसमें शामिल हो सकता हूं और अगर मुझे स्थान मिल जाता है तो ये शानदार होगा। आईपीएल के अंत में बाउची (मार्क बाउचर) के साथ बाचतीत का इंतजार कर रहा हूं और हम इसके अनुसार ही योजना बनाएंगे।’’
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement